चतरा, नवम्बर 18 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा शहर इन दिनों कई जगह पर लिकेज पाईप की मरम्मति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा कराई जा रही है, जिस कारण नगरपालिका क्षेत्र के कुछ वार्डों में पेयजल सप्लाई तीन-चार दिनो से नहीं हो रहा है। लोग दूसरे मुहल्लों से जाकर पानी ला रहे हैं। मालुम हो कि शहर के कई स्थानों पर पाईप लिकेज के कारण हजारों लीटर पानी ऐसे ही बह जा रहा था। विभाग को कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी दी गयी थी। इसी बाबत लिकेज पाईप की विभाग के द्वारा मरम्मति कराईजा रही है। विभाग के द्वारा डीसी कार्यालय के समीप, हेरू नदी के समीप और जतराहीबाग के समीप लिकेज पाईप का मरम्मति कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...