धनबाद, जनवरी 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ स्थित कतरास क्लब के मुख्य गेट पर निगम की पहल पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के कर्मियों ने मंगलवार को लिंकेज पाइपलाइन की मरम्मत शुरू की। बीसीसीएल मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन से जेसीबी मशीन मंगावा कर उक्त स्थल की खुदाई कर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस दौरान मोदीडीह दो नंबर की महिलाओं ने विरोध जताया। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि वे लोग इसी पानी में नहाते धोते हैं। अगर पानी बंद कर दिया गया तो उनके लिए पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए। कोलियरी कर्मियों ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया। बता दें कि कतरास क्लब के सामने पाइप लिंकेज रहने के कारण दो वर्षों से पानी बर्बाद हो रहा था। इस दौरान क्लब में आने जाने वाले कोल अधिकारियों सहित अन्य लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। साथ ही सिजुआ कॉलोनी, तेतुलमुड़ी...