धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता लिंड्से क्लब धनबाद में 28 फरवरी से आयोजित लघु पत्रिका मेला सह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ डीके सेन और संचालन आयोजन समिति के सचिव डॉ काशीनाथ चटर्जी ने किया। डॉ सेन ने आए हुए साथियों का स्वागत किया। बताया कि मेला में इस देश के जाने-माने लेखक, कवि, साहित्यकार शामिल हो रहे हैं। असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड के लेखक और लेखिकाएं शामिल हो रहे हैं। मेला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता और विशिष्ठि अतिथि बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह होंगे। आयोजन समिति के सचिव डॉ काशीनाथ चटर्जी ने बताया कि उद्घाटन सत्र का मुख्य विषय होगा वर्तमान समय में साहित्यकारो...