धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद लिंड्से क्लब एवं पुस्तकालय की आम सभा रविवार को क्लब के ऑडिटोरियम में हुआ। अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष अमलेंदु सिन्हा ने की। आमसभा में क्लब के वार्षिक पोष पार्बन मेला के संबंध में चर्चा की गई। शुरुआत क्लब के सचिव सलिल विश्वास ने क्लब के पिछले वर्ष के पोष पार्बन मेला के आय-व्यय का हिसाब रखा। निर्णय लिया गया कि 19, 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को इस वर्ष पौष पार्बन मेला मनाया जाएगा। इस मौके पर रविवार को मेले के पोस्टर का विमोचन किया गया। मेले के अंतिम दिन 21 दिसंबर रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। क्लब की सांस्कृतिक सचिव डॉ देवयानी विश्वास ने धनबाद के युवा कलाकारों को मेले में अपनी कला के प्रदर्शन पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...