शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- खुटार क्षेत्र के गांव नवदिया नवाजपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्माण कक्ष के लिंटर पर नाबालिग छात्रों से पानी डलवाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब किया है। मामले को गंभीर मानते हुए जांच के निर्देश दिए गए हैं। सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चार नाबालिग छात्र स्कूल परिसर में निर्माणाधीन कक्ष के लिंटर पर बाल्टियों से पानी डालते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे बांस और पटरी से बनाई गई अस्थायी व खतरनाक सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़-उतर रहे हैं। निर्माण स्थल पर किसी भी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही। वीडियो वायर...