उन्नाव, मई 6 -- औरास। थाना क्षेत्र के जमालनगर गांव में विवादित भूमि पर लिंटर को तोड़ रहे दबंगों को मना करने पर लाठी से हमला कर चार लोगों को पीट दिया। पिटाई से जख्मी अधेड़ व बेटे के अचेत होकर गिरने से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और औरास मोहान मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की झड़प हो गई। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक अचेत हो गया था। जानकारी पर एएसपी दक्षिणी व बांगरमऊ व सफीपुर सीओ समेत तीन थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। औरास थाना क्षेत्र के औरास मोहान मार्ग स्थित जमालनगर गांव के रहने वाले नरेश उर्फ तेजा से थाना क्षेत्र के मैनीभावा खेड़ा निवासी नंदलाल व पप्पू ने भूमि खरीदी थी। सोमवार को उसी भूमि पर पप्पू ने लिंटर ...