बुलंदशहर, जून 20 -- बीबीनगर थाना क्षेत्र में स्याना मार्ग पर बालाजी मंदिर के पास लिंटर डालने वाले ठेकेदार की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां ठेकेदार समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल तीन अन्य लोगों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। एक अन्य मजदूर सामान्य है। शुक्रवार दोपहर बीबीनगर-स्याना मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य किया। पुलिस ने हादसे में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने लिंटर ठेकेदार योगेश उर्फ सोनू (45 वर्ष) निवासी चासी थाना अहार और सौरभ (45 वर्ष) निवासी रामबझेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा जिला हापुड़ को मृत घोषित कर दिया। हादसे में संदीप, विजय निवासी चासी थाना अहार और अतुल ...