शाहजहांपुर, अगस्त 28 -- शाहजहांपुर। जैतीपुर में बुधवार शाम करीब 7 बजे कस्बे में एक दर्दनाक हादसा हुआ। गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी नेत्रपाल का 22 वर्षीय पुत्र मूलचंद्र लिंटर डालने वाली मशीन पर चढ़कर गार्डर उतर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ठेकेदार मुकेश और साथी मजदूर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मूलचंद्र अविवाहित था और छह भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। उसकी मां सोमवती कई वर्ष पहले निधन हो चुकी थी। बताया गया कि जगदीशपुर का ठेकेदार मुकेश ट्रैक्टर ट्रॉली से मशीन लेकर मजदूरों के साथ कस्बा निवासी रमाकांत मिश्रा के लिंटर डालने आया था। घटना के समय मूलचंद्र मशीन खोलने में जुटा था और गार्डर पास से ग...