अमरोहा, नवम्बर 8 -- हसनपुर, संवाददाता। लिंटर डालते वक्त लोहे का भारी पाइप सिर पर गिरने से मजदूर की मौत हो गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर निवासी सदाकत अली के मकान का शुक्रवार को लिंटर डाला रहा था। लिंटर डालने का ठेका एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास था। कंपनी के मजदूर लिंटर डालने की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान मकान निर्माण में लगे क्षेत्र के गांव बसेड़ा खुर्द निवासी 55 वर्षीय मूलचंद पुत्र रामस्वरूप सैनी के सिर पर लोहे का भारी पाइप आकर गिर गया। मूलचंद की मौके पर मौत हो गई। तमाम लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्र...