प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से तीन लोग उसके मलबे में दब गए। किसी तरह जेसीबी से मलबा हटाकर लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को सीएचसी ले गए तो डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरियावां गांव निवासी मनोज कुमार सरोज गंगा के लहेदरी पुल के पास से मकान का निर्माण करवा रहे थे। शुक्रवार शाम निर्माणाधीन मकान पर लिंटर पड़ रहा था। इसी दौरान देररात अचानक मकान की दीवार फट गई जिससे पूरा लिंटर गिर गया। उसके नीचे काम कर रहे मजदूर लिंटर के मलबे में दब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन लिंटर में कोई बस न चला। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई तो जेसीबी मंगाकर मलबा हटाकर किसी तरह उन लोगों को बाहर न...