बदायूं, सितम्बर 29 -- बिसौली। नव निर्मित कोल्ड स्टोरेज में मशीनरी हॉल का लिंटर गिरने से हुई मजदूर की मौत के बाद पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, हादसे में मारे गए मजदूर के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि किसान दुर्घटना के तहत दी जाएगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के महोरी गांव के पास बने नव निर्मित कोल्ड स्टोरेज में शनिवार देर शाम हुआ था। राजटिकौली गांव के रहने वाले तुलाराम पुत्र रामभरोसे ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार उनका बेटा नीरज अपने साथी राजवीर पुत्र निरोत्तम, ओकेश पुत्र दाताराम और नरेश पुत्र कुंवरपाल के साथ मजदूरी करने के लिए नव निर्मित महालक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज महोरी में गया था। वहां पर लिंटर डालने का काम चल रहा था। कोल्ड स्टोरेज के मालिक अजय कुमार गुप्ता...