सीतापुर, जुलाई 12 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली कोतवाली इलाके के महमूदाबाद मार्ग स्थित बंदरिया बाजार के एक मकान में लिंटर के पटरे खोलते समय युवक के दीवार गिर पड़ी। परिजन युवक को सीएचसी सिधौली लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार यादव 30 वर्षीय पुत्र त्रिभुवन निवासी मानपुर हाल पता मोहल्ला संत नगर सिधौली अपने बंदरिया बाजार स्थित मकान बनवा रहे थे। शुक्रवार को लगभग 11 बजे दरवाजे के ऊपर डाले गए लिंटर का पटरा खोल रहे थे। इसी दौरान दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई, जिससे सुधीर दीवार के नीचे दब गए। आनन फानन में परिजन उन्हें मलवा हटा करके सिधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पर इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई। सी...