रामपुर, नवम्बर 8 -- किन्नरों के बीच युवक के लिंग परिवर्तन का विवाद गुरुवार को फिर उखड़ गया। देर रात किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए। चारों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो किन्नर समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। करीब छह माह पहले पटवाई थाना क्षेत्र के गांव निवासी राजकुमार उर्फ सपना ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया था। लेकिन उसने आरोप लगाया कि शाहबाद में रहने वाली किन्नर रवीना ने अपने साथियों के साथ मिलकर जबरन उसका लिंग कटवा दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर रवीना, उसके साथी विकास को जेल भेज दिया था। इस मामले में बदायूं से आए किन्नरों ने प्रकरण झूठा ठहराया और सही जांच की मांग की। पुलिस ने गहराई से जांच की तो सामने आया कि राजकुमार ने दिल्ली के एक सर्जन से खु...