सिद्धार्थ, जनवरी 21 -- डुमरियागंज। पीपुल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लिंग निर्धारण व भ्रूण हत्या रोकथाम विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार विष्णु प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। नायब तहसीलदार ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर लिंग जांच की सख्त मनाही के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या एक गंभीर सामाजिक अपराध है, जिसे कानून और समाज दोनों स्तर पर रोकना आवश्यक है। उन्होंने राष्ट्रपति और राज्यपाल जैसे उच्च पदों पर आसीन महिलाओं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बालिकाओं को समाज की शक्ति बताया। लेखपाल संघ के मंत्री देवेंद्र कुमार राठौर ने विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अंतर्गत तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका पर प्रकाश डाल...