रांची, मई 16 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को पीसी एंड पीएनडीटी और क्लिनिकल एस्टैब्लिसमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने जिले के सभी अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का सख्ती से निरीक्षण करने और लिंग निर्धारण में संलिप्त क्लीनिकों पर पीसी एंड पीएनडीटी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निबंधित और नवीनीकरण के लिए लंबित अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच के लिए टीम गठित कर नियमित रूप से निरीक्षण करने का भी आदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिना निबंधन के चल रहे क्लीनिकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्लिनिकल एस्टैब्लिसमेंट की बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी ने बताया कि कोई नया आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। बैठक में कश्यप डियोगनास्टिक सेंटर के स्थान परिवर्...