गोड्डा, अक्टूबर 8 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि ।बनियांडीह पंचायत के सभागार कक्ष में बुधवार को जेएसएलपीएस के पवित्रा,कृष्णा ,गंगा व गायत्री आजीविका समूह के सदस्यों को जीसीआरपी शीला कुमारी ने 17 मॉड्यूल पर लिंग तथा जेंडर पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। बताते चले की 17 माड्यूल पर पहले राउंड प्रशिक्षण में लिंग तथा जेंडर ,सामाजिक निर्माण और जेंडर का समाजीकरण ,जेंडर आश्रित श्रम का विभाजन ,पहुंच और नियंत्रण,संस्थागत तंत्र ,जेंडर और आजीविका ,जेंडर अधिकार और हकदारियां के साथ अन्य माड्यूल पर जीसीआपी शीला कुमारी के द्वारा बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया ।वही इस प्रशिक्षण में चारों समूह के दर्जनों दीदीयों ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण को प्राप्त किया ।इस मौके पर सीएफ ब्यूटी देवी ,विभा देवी ,रिंकू देवी ,कंचन कुमारी ,अमृता कुमारी ,प्रियंका देवी के साथ अन्य सदस्...