लातेहार, जनवरी 29 -- गारू,प्रतिनिधि। प्रखंड के रेफरल अस्पताल ने कर्मियों ने बुधवार को लिंग जांच पर रोक लगाने हेतु रैली निकाली । रैली अस्पताल परिसर से लेकर मेन बाजार होते हुए वापस अस्पताल तक पहुंचा। जिसमें प्रखंड के कई गांव मायापुर, बारेसाढ़ , कारवाई, कोटाम ,रुद, चोरहा, कबरी, साल्वे, दलदलीय, लोहारगड़ा, गोईनदी,मारोमार,सुरकुमी,बेसनाखांड,हेसवा,हेनार और मिर्चईया गांवों से स्वास्थ्य सहिया, ग्रामीण जनता एवं स्वास्थ्य कर्मी जुलूस में शामिल रहे । इस दौरान लिंग जांच कर भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की अपील की गई। अल्ट्रासाउंड का दुरुपयोग नही करने की सलाह दी गई । साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए नारे लगाए गए। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार आजाद ,बीपीएम संजीव कुमार दुबे ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के दुरुपयोग को रोकने के लिए सूचना देने वाले एवं गर्भ...