धनबाद, जुलाई 13 -- धनबाद,प्रमुख संवाददाता सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की समीक्षा बैठक हुई। सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित बैठक में लिंग जांच पर रोक लगाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि लिंग जांच करना और करवाना दोनों ही कानूनी अपराध हैं। इस दौरान जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के नए पंजीकरण और नवीनीकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विकास कुमार राणा, सहायक नोडल अधिकारी डॉ विकास कुमार राणा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ शम्स तबरेज आलम, डॉ जिम्मी अभिषेक, सामाजिक कार्यकर्ता पूजा रत्नाकर व नीता सिन्हा और आरके श्रीवास्तव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...