दुमका, दिसम्बर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में 10 से 12 दिसम्बर तक आंतरिक परिवाद समिति द्वारा लिंग आधारित हिंसा विषय पर त्रिदिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा डॉ. निर्मला त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र गुरुवार को डॉ. त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि पुरुषों एवं महिलाओं की समान भागीदारी से ही एक स्वस्थ एवं संवेदनशील समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने तथा संविधान द्वारा प्रदत्त नियमों के सख्त अनुपालन की आवश्यकता पर बल दिया। उक्त सत्र में एस. पी. कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. सनोज स्टीफन हेंब्रम ने अपने वक्तव्य में कहा कि लिंग आधारित हिंसा ...