गोपालगंज, दिसम्बर 8 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास निदेशालय के सौजन्य से लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएम पवन कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर किया। कार्यशाला में लिंग आधारित हिंसा के इतिहास, महत्व, कारणों, प्रभावों व रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम में बताया गया कि लिंग आधारित हिंसा एक वैश्विक समस्या है। जिसके सामाजिक, मानसिक और आर्थिक दुष्परिणाम सीधे तौर पर महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों पर पड़ते हैं। प्रतिभागियों को पॉस और पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में त्वरित कानूनी ...