मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- मेहसी। लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध तिरहुत उच्य माध्यमिक इंटर कालेज मेहसी में चल रहे 16 दिवसीय सक्रियता अभियान कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया, जिन्हें लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह तथा महिलाओं -बच्चियों की सुरक्षा से जुड़े कानून, योजनाओं और हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त भारत, लैंगिक हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षा, अधिकार और संरक्षण से जुड़े विभिन्न कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक बनाना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बच्चों को बताया कि समाज में लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा को रोकने के लिए कानून किस प्रकार सुरक्षा कवच का काम करते हैं। इन प्रमुख विषयों पर कानूनों और सेवाओं ...