लातेहार, दिसम्बर 1 -- लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सलाहकार समिति पीसी एंड पीएनडीटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन एवं नवीकरण से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की गई। समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर दो नए अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन तथा तीन केंद्रों के नवीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही जिले में संचालित सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली गई। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने, अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने तथा किसी भी प्रकार की ...