चम्पावत, फरवरी 15 -- चम्पावत, संवाददाता। सीडीओ संजय कुमार सिंह ने लिंगानुपात बढ़ाने के लिए सभी विभागों से समंवय से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने अल्ट्रा साउंड केंद्रों की निगरानी करने को कहा। शनिवार को विकास भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से सम्बंधित गतिविधियों की जानकारी देते हुए अभी तक की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में बालिका लिंगानुपात सुधारने के लिए विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सीडीओ ने जनपद के समस्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विशेष निगरानी बढ़ाने और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कहा कि गर्भवती महिलाओं के गर...