फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद। जिला में लिंगानुपात सुधार की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि भ्रूण लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे गंभीर मामलों में नियमित छापेमारी की जाए और साथ ही छापेमारी की संख्या में और अधिक वृद्धि की जाए। एडीसी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाए। यह निर्देश एडीसी ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला स्तरीय टास्क फ़ोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में लिंगानुपात सुधार हेतु संबंधि...