चंदौली, दिसम्बर 4 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। लिंगभेद आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ग्राम्या संस्थान की ओर से बुधवार को 16 दिवसीय अभियान का विकासखंड कार्यालय से शुभारंभ किया गया। जिसके तहत ब्लाक मुख्यालय से गांधी पार्क तिराहे तक सायं को कैंडल मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में महिला, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थान के सदस्यों ने हिस्सा लिया। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ सिंह यादव सहित ग्राम प्रधान और संस्थान के लोगों ने हाथों में मोमबत्तियाँ और जागरूकता संदेश वाले पोस्टर लेकर समाज में फैली लैंगिक असमानता एवं हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की। कार्यक्रम में ग्राम्या संस्थान की बिंदु सिंह, नीतू सिंह, ग्राम प्रधान डॉ केशव मूर्ति सिंह, शुभम मोदनवाल, आशीष पाठक, रिं...