रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव प्रक्रिया पर मंथन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राचार्य प्रो. एएन सिंह, चुनाव अधिकारी डॉ. सर्वजीत सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता से निपटने के लिए सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम मनीष बिष्ट ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार या छात्र द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...