दरभंगा, जनवरी 16 -- शहरी क्षेत्र में छोटे व्यावसायिक वाहन परिचालन के चलते रिहाइशी एरिया के लिंक रोड पर परेशानी बढ़ी हुई है। तंग गलियां व अतिक्रमण से छोटी सड़कें घंटों जाम रहती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अजीत मिश्र बताते हैं कि बिना पब्लिक की रायशुमारी के ट्रैफिक रूल लागू होते हैं, जबकि समस्या की असल वजह स्टैंड व्यवस्था व बड़े अतिक्रमण की समस्या का निदान नहीं हो रहा है। शहर को जोड़ने वाली दोनों मुख्य सड़कों की चौड़ाई व्यापक है। सही तरह से रोड, नाला, फुटपाथ, सिग्नल साइनेज व छोटे वाहन स्टैंड से व्यावसायिक वाहनों का परिचालन हो तो स्थिति में व्यापक सुधार होगा। इससे शहरी क्षेत्र का माहौल व्यवस्थित दिखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...