मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। बागपत रोड-रेलवे रोड लिंक मार्ग को खोलने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लिंक मार्ग जन आंदोलन समिति के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए। लोगों ने मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) पर मिलीभगत और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब टालमटोल नहीं चलेगा। मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि वे संघर्ष समिति के साथ हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि नवंबर में हर हाल में लिंक रोड चालू हो जाएगा। लिंक रोड को लेकर आशीर्वाद हॉस्पिटल की जमीन नहीं मिलने को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लिंक मार्ग जन आंदोलन समिति के आह्वान पर लोग धरने पर बैठ गए। लोगों ने कहा कि आशीर्वाद हॉस्पिटल बिना नक्शा पास कराए किस आदेश के तहत संचालित हो रहा है? ...