मेरठ, सितम्बर 24 -- मेरठ। बागपत रोड से रेलवे रोड को कनेक्ट करने के लिए लिंक रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को बागपत रोड नाले पर पाइप डाल दिए। मेडा अधिकारियों का कहना है बुधवार को प्लॉट मालिक को मुआवजे का चेक सौंप दिया जाएगा और इसी हफ्ते प्लॉट का बैनामा करा लिया जाएगा। इसके बाद आशीर्वाद अस्पताल की जमीन के बैनामे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बागपत-रेलवे रोड लिंक रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। करीब 800 मीटर लंबी सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। इसे बागपत रोड से मिलाया जाना बाकी है। सड़क मिलाने के लिए नाले पर पुलिया बनाया जाना है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग ने इस नाले पर पाइप डालने का कार्य पूरा कर दिया है। अधिकारियों का कहना है अब पाइपों के ऊपर से सड़क बना दिया जाएगी। वहीं मेडा अधिका...