दरभंगा, फरवरी 28 -- बेनीपुर। बहेड़ा-कटवासा एवं एसएच 88 बेनीपुर दो सड़क का मंगला चौक से गड़ेडी टोल लिंक पथ चौड़ीकरण और मजबूतीकरण की स्थानीय लोग ने क्षेत्रीय विधायक एवं ग्रामीण कार्य विभाग से करवाने की मांग की है। स्थानीय रमाकांत यादव, महावीर मंडल, बुच्ची गड़ेड़ी, कैलाश पासवान ने बताया कि दो महत्वपूर्ण सड़क का करीब 1 किलोमीटर लंबा लिंक पथ की चौड़ी एवं मजबूतीकरण होने से नगर परिषद क्षेत्र के कई मुहल्ला के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। फिलहाल लिंक पथ नगर परिषद बेनीपुर के अधीन है। लिंक पथ चौड़ा होने से दीपाटोल, मंगला चौक, गड़ेडी टोल आदि मुहल्ला के लोगों को मुख्य सड़क बहेड़ा-कटवासा एवं एसएच 88 बेनीपुर से आवागमन करने में काफी सुविधा होगी। मौजूदा में सड़क संकीर्ण होने से वाहनों के आवागमन प्रभावित होने लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनारायण ठाकुर एवं राजद के प्रदेश...