सुल्तानपुर, जून 15 -- कादीपुर, संवाददाता कस्बे के निकट लखनऊ-बलिया स्टेट हाईवे से निकलकर कटघरा मुतरवाही तक जाने वाली लिंक रोड की समस्या को 'हिंदुस्तान ने सुलतानपुर बोले' के माध्यम से उठाया था। हिंदुस्तान ने इसे 12 जून को विस्तार से प्रकाशित किया था। स्थानीय लोगों द्वारा ठेकेदार से कई बार कहा कि हाईवे के किनारे एप्रोच प्वाइंट पर लिंक रोड काफी नीचे है। जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों को काफी रेस के साथ अपनी बाइक चढ़ानी पड़ती थी। ऐसा करना कई बार दुर्घटना का कारण बन चुका था। लेकिन ठेकेदार पुरानी सड़क पर एक मामूली परत चढ़ाकर काम पूरा कर रहा था। स्थानीय लोगों ने यह समस्या उठाई थी। जिसे अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने संज्ञान लेते हुए ठीक कराया। इसके कारण ठेकेदार को एक बार लेपन हो जाने के बावजूद उसके ऊपर फिरसे पत्थर की बड़ी गिट्टी डालकर सड़क ...