अमरोहा, सितम्बर 16 -- ब्लॉक के गांव कालका वाली डगरौली व करनखाल लिंक मार्ग पर जलभराव से आवागमन दुश्वार है। ग्रामीणों को जलभराव से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान से शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से घरों का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलती है तो उच्च अधिकारियों के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। मार्ग निर्माण की मांग करने वालों में गौरव सिंह, भूप सिंह, संजय सिंह, सुनील कुमार, रवि कुमार, अमित कुमार व धर्मपाल सिंह आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...