अमरोहा, अक्टूबर 9 -- क्षेत्र के गांव शेखपुर झकड़ी लिंक मार्ग पर जलभराव के चलते राहगीरों व स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी के मद्देनजर भारतीय किसान यूनियन भानू ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। प्रदेश महासचिव हसीन चौधरी ने कहा कि नगर से जोया मार्ग को जोड़ने वाले शेखपुर झकड़ी लिंक मार्ग पर सरकारी स्कूल के पास लंबे समय से जलभराव की समस्या है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से गांव का पानी सड़क पर भर जाता है। स्कूल के बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। 20 से अधिक गांवों के लोग भी जलभराव की वजह से परेशान हैं। कई बार अधिकारियों से समस्या समाधान की गुहार लगाई गई लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी गई। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा ...