गंगापार, जून 24 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गांव गलियारों की, लिंक मार्ग की बात छोड़िए यहां लखनऊ राजमार्ग पर ही जलजमाव से राहगीरों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल और बाइक सवार लोगों को हो रही हैं। इलाके के दुकानदारों और ग्रामीणों का कहना है कि लखनऊ हाईवे से प्रतिदिन तमाम जिम्मेदार अपने लग्जरी वाहनों से गुजरा करते हैं लेकिन उन्हें जलजमाव नहीं दिखता है। युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि विभाग के जिम्मेदार मंत्री, अधिकारी गड्ढा मुक्त सड़क की बात आए दिन किया करते हैं लेकिन नवाबगंज क्षेत्र में लखनऊ राजमार्ग पर ही कई जगह सड़क गड्ढे में तब्दील है। उन्होंने विभाग के जिम्मेदार अफसर से लिंक मार्ग और हाईवे पर जल जमाव जल्द दूर ...