कानपुर, नवम्बर 15 -- लिंक भेज साइबर ठग ने लगाया अट्ठाइस हजार का चूना रूरा, संवाददाता। कस्बा निवासी एक युवक को साइबर ठग ने लोन की किश्त जमा करने के नाम पर एक लिंक भेजी, लिंक खोलते ही युवक के खाते से अट्ठाइस हजार रुपये गायब हो गए। रुपये डेबिट होने का संदेश मिलते ही युवक ने इसकी शिकायत साइबर डेस्क में की है। कस्बे के रामनगर निवासी सौरभ दुबे ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे उसके पास एक फोन आया और उसने लोन की किश्त बकाया होने की बात कही। इस पर उसने किश्त जमा करने की बात कही तो उक्त युवक ने उसको एक लिंक भेजा और उसी लिंक पर पैसे जमा करने की बात कही। जब उसने लिंक खोला तो लिंक खोलते ही उसके खाते से दो बार में अठाईस हजार एक सौ रुपये कट गए। जैसे उसको रूपये कटने का संदेश मिला तो उसे ठगी का अहसास हुआ । उसने जिस नंबर से फोन...