नोएडा, दिसम्बर 26 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हुए कर्मी के मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से 27 लाख रुपये निकाल लिए। मोबाइल हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। कुल नौ बार में खाते से रकम निकाली गई। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। थाने में दी शिकायत में ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थानाक्षेत्र निवासी रूकमेश शर्मा ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करते थे। कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं। आगे की जिंदगी बेहतर हो इसके लिए रूकमेश ने कुछ रकम बैंक में जमा की हुई थी। 21 दिसंबर को उनके मोबाइल के वाट्सऐप पर एक लिंक संबंधी मैसेज आया। उन्होंने जल्दबाजी में लिंक खोला और मैसेज पढा, लेकिन कुछ समझ में नहीं आया। शाम को उनके मोबाइल पर खाते से रकम निकलने...