हाजीपुर, नवम्बर 11 -- सर्वर लिंक फेल होने के कारण रजिस्ट्रेशन में गर्भवतियों को हुई परेशानी महुआ पीएचसी में जननी बाल सुरक्षा के तहत 84 गर्भवतियों की हुई स्वास्थ्य जांच,स्वास्थ्य जांच कराने को लेकर गर्भवतियों की उमड़ी भीड़ से पीएचसी हुआ गुलजार महुआ,एक संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृत्व लाभ योजना के तहत स्वास्थ्य जांच कराने के लिए सोमवार को यहां पीएचसी में गर्भवतियों की भीड़ उमड़ी। उनकी भीड़ के कारण अस्पताल परिसर दिन भर अस्त-व्यस्त बना रहा। स्वास्थ्य जांच करने के लिए सर्वर लिंक फेल होने के कारण उन्हें रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबे समय तक खड़ा होना पड़ा। जिसके कारण परेशानी आई। जिससे कई गर्भवतियों का स्वास्थ्य जांच भी नहीं हो पाया। जिस कारण दिन भर बैठने के बावजूद उन्हें बैरंग वापस होना पड़ा। यहां पीएचसी पर जननी बाल सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य जांच कर...