सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे। मालीगेट क्षेत्र रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से ठगों ने 1.83 लाख रुपये निकाल लिए। आरोप है कि मोबाइल पर आए एक लिंक को घर के बच्चे ने गलती से खोल दिया, जिसके बाद यह पूरा खेल हुआ। मालीगेट बरतला यादगार निवासी संगीता जैन के बेटे सार्थक जैन ने कोतवाली मंडी में दी गई तहरीर में बताया कि तीन नवंबर को उसकी मां के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात लिंक आया था। बच्चे ने उस लिंक पर बिना सोचे समझे टैप कर दिया। कुछ ही देर बाद खाते से रकम कटने लगी, जिसकी किसी को जानकारी नहीं हुई। बैंक जाने पर जब रूपए निकालने का प्रयास किया तो खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं थी। जिसके बाद स्टेटमेंट निकलवाकर देखने पर सामने आया कि तीन नवंबर से लगातार 1.83 लाख रुपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए निकाल लिए गए हैं। मा...