मेरठ, अगस्त 17 -- गंगानगर और परीक्षितगढ़ क्षेत्र में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में युवक और महिला को शिकार बनाया। युवक के खाते पर लिंक भेज लाखों की रकम उड़ा दी। वहीं, सस्ती ज्वेलरी खरीदने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार बनी महिला ने ससुर के इलाज के लिए उधार ली गई ढाई लाख की रकम गंवा दी। दोनों ही पीड़ितों ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गंगानगर नवकार वाटिका निवासी जॉनी ने बताया कि 26 जुलाई को साइबर ठगों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया। मोबाइल पर तीन ओटीपी भेजे गए। जिस पर क्लिक करते ही जॉनी का बैंक एकाउंट खाली हो गया। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में तहरीर दी है। दूसरी घटना परीक्षितगढ़ निवासी रेशु त्यागी पत्नी मोहित के साथ हुई। रेशु ने बताया उनके ससुर की तबीयत खराब है। ससुर के इलाज के लिए ननद से ढाई लाख रुपये उधार लिए थे। रेशु ने बता...