रामपुर, दिसम्बर 20 -- धनौरी गांव निवासी विशाल कुमार का बैंक अकाउंट स्वार के बैंक ऑफ बड़ौदा में है। उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया। लिंक खोलते ही मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद साइबर ठग ने उसके खाते से कुल 99,779 रुपये निकाल लिए।पीड़ित ने घटना की जानकारी होते ही कोतवाली स्वार में तहरीर दी। इसके अलावा साइबर हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...