जहानाबाद, सितम्बर 2 -- लोन चुकाने के लिए रखे 38 हजार रुपये भी उड़ाये साइबर अपराधियों ने दो लोगों के साथ की जालसाजी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों की हरकतें इधर लगातार बढ़ गयी है। पुन: दो लोगों के साथ जालसाजी कर दोनो व्यक्तियों के खाते से 1.51 हजार रुपये उड़ा लिए। घटनाओं की सूचना साइबर थाने की पुलिस को दी गई है। एक घटना शहर के गड़ेरिया खंड मोहल्ला के निवासी रंजीत कुमार के साथ हुई। जालसाज गिरोह ने आधार को मोबाइल से लिंक करने का झांसा देकर उनके खाते से एक लाख 13 हजार चार सौ रुपये उड़ा लिए। ऊक्त युवक का कहना है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को एयरटेल का कमी बताकर मोबाइल फोन किया और कहा कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है। मोबाइल फोन बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में उसके द्वारा एक लिंक भी भेजा गया। बिना कुछ सोचे समझे ...