कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए शासन से प्रस्तावित मार्ग के जमीन का अधिग्रहण का काम चल रहा है, जिसमें किसानों ने एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे इटावा की ताखा तहसील के गांव कूदरेल से हरदोई में गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है। शासन के निर्देश पर इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद व हरदोई जनपद के जिलाधिकारियों ने जमीन अधिग्रहण की प्रकिया शुरू कर दी है। जिसमें कन्नौज जनपद की तहसील छिबरामऊ के थाना सकरावा की ग्राम सभा लौह टिकुरिया व बिजनौरा के गांवों की जमीन हाईवे में आती है। क्षेत्र के लौहटिकुरिया गांव निवासी किसान रोमन सिंह, सुरेंद्र सिंह,...