गोरखपुर, जून 25 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। जिले को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। रात में वाहनों को अपनी लाइट के सहारे ही चलना पड़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था, जिसके बाद इसे आम लोगों के आवागमन के लिए शुरू कर दिया गया है। भगवानपुर टोल प्लाजा से हरनही टोल प्लाजा तक कहीं भी लाइट नहीं जल रही है। हालांकि, एक्सप्रेस-वे पर अभी टोल प्लाजा और टोल गेट पर फिनिशिंग का काम जारी है। फिलहाल इस पर यात्रा करने वाले लोगों का कोई टोल टैक्स नहीं लग रहा है। एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को हुए हादसे में कैम्पियरगंज विधायक फतेहबहादुर सिंह समेत कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बारिश के मौसम में शाम ढलते ही एक्सप्रेस-वे पर घुप्प अंधेरा छा गया...