गोरखपुर, जुलाई 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे का उद्धाटन करने आए सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में चूक सामने आई है। एसएसपी की जांच में खजनी इलाके में सीएम के कार्यक्रम को लेकर न तो सुरक्षा मानक तैयार किए गए थे और न ही ड्यूटी प्वाइंट ही चिह्नित किए गए थे। इस मामले में इंस्पेक्टर खजनी अर्चना सिंह को हटा दिया गया था तो अब एसएसपी ने सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह के खिलाफ जांच का निर्देश दे दिया है। एसपी सिटी को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। खबर है कि इस मामले में सीओ पर कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लिंक एक्सप्रेस का उद्धाटन 20 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। 19 जून को तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसएसपी राजकरन नय्यर खुद खजनी इलाके में पहुंचे थे। वहां प...