बुलंदशहर, जनवरी 25 -- गंगा-यमुना-जेवर एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत बुलंदशहर जिले के 39 गांवों में स्थित लगभग 8,700 किसानों की लगभग 677 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। प्रशासन ने किसानों से 4 फरवरी तक संबंधित तहसील में अधिग्रहण से संबंधित आपत्तियां या सुझाव दर्ज कराने की अपील की है। इसके अतिरिक्त, सात गांवों की जमीन का अधिग्रहण यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत जिले के लगभग 8,700 किसानों को करीब 1,500 करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है। एडीएम प्रशासन प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद भूमि अधिग्रहण की आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। उन्होंने किसानों से...