मैनपुरी, जून 10 -- एक तरफ लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की कार्रवाई चल रही है। दूसरी ओर सर्किल रेट की दरों को लेकर विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय स्तर पर मुआवजे की दरों को लेकर विरोध करने वाले किसान मंगलवार को भाकियू भानु के बैनरतले कलक्ट्रेट पर पहुंच गए और पर्याप्त मुआवजा न दिए जाने पर आंदोलन का एलान किया गया। डीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। इस दौरान सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया ने भी किसानों की मांगों का समर्थन किया और पर्याप्त मुआवजा न मिलने पर किसानों के समर्थन में धरना देने की घोषणा कर दी। भाकियू भानु गुट के जिलाध्यक्ष दीपक चौहान के साथ पहुंचे किसानों ने ज्ञापन देकर जानकारी दी कि फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़कर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तक बनाया जा रहा है। इसमें मैनपुरी के किसानों ...