नैनीताल, नवम्बर 26 -- La Nina Impact: ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में बर्फबारी की भी संभावना बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों की मानें, तो अक्तूबर और नवंबर में ला नीना का मौसम पर खासा असर रहेगा। दिसंबर में नैनीताल शहर की ऊंची चोटियों पर बर्फ देखने को मिल सकती है। पहाड़ों में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल ठंड का असर थोड़ा देर से शुरू होगा। दिसंबर व जनवरी में यह अपने चरम पर रहेगा। नवंबर के आखिरी सप्ताह तक तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। दिसंबर में नैनीताल की 2000 मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जनवरी के पहले हफ्ते तक नैनीताल और आसपास के क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक सकते हैं। यह भी पढ़ें- हिमाचल में होगी बारिश और बर्फबारी या मौसम रहेगा शुष्क? पूरे हफ्ते के मौसम ...