कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर। ला नीना इफैक्ट आते ही सर्दी शुरू हो गई। सुबह से पूरा शहर धुंध और कोहरे की चादर से ढक गया। रात का तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया लेकिन इसके बावजूद सर्दी का अहसास बना रहा। खासतौर से दिन में तो लोग धूप तलाशते रहे। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल सर्दी के इस दौर पर जल्दी विराम नहीं लगेगा। ला नीना प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक जलवायु घटना से जुड़ी है। इसके असर से ठंडी हवाएं बहने लगती हैं। इस वर्ष ला नीना की स्थिति है और यह प्रभावी हो गई है। इससे माना जा रहा है कि सर्दी लंबे समय तक पड़ेगी। पीक डेज यानी तापमान में गिरावट वाले दिनों की संख्या भी अधिक हो जाएगी। नवंबर के बाद दिसंबर के महीने में भी सर्दी का सिलसिला जारी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दित्वा चक्रवाती तूफान के कारण ऊपरी सतह पर बार-बार बादल...