देवघर, नवम्बर 29 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। गोड्डा सांसद डॉक्टर निशिकांत दुबे ने शनिवार को मंगलम में पत्रकारों से कहा कि इन दिनों मधुपुर में सड़क कालीकरण की बहुत चर्चा हो रही है। इसमें स्थानीय विधायक सह मंत्री और राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है। राज्य सरकार ने सड़क कालीकरण के लिए कोई राशि नहीं दी है। केंद्र सरकार की राशि से ही सभी सड़क कालीकरण,नाला निर्माण,बस स्टैंड निर्माण, पार्क निर्माण, मार्केट निर्माण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराया गया है। सभी विकास कार्य 13 वें 14 वें और 15 वें वित्त के पैसे से किया गया है। पीसीसी, पक्की सड़क के उपर कालीकृत सड़क निर्माण का कोई प्रावधान नहीं है, यह नियमों का उल्लंघन है। सड़क कालीकरण समेत अन्य शहरी विकास कार्यों में व्यापक अनियमितता बढ़ने की शिकायत मिली है। विकास संबंधी निगरानी का अध्यक्ष होने के नाते संबंधि...