कन्नौज, नवम्बर 26 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मुख्य मार्ग पर आए दिन लगने वाला जाम अब स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। पश्चिमी बाईपास से सौरिख तिराहे तक फैले अतिक्रमण के चलते इस मार्ग पर हर पल वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जिससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। जाम की इस झाम से जूझते लोग थक चुके हैं, लेकिन समाधान दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा। जाम के प्रमुख कारणों में सड़क किनारे अतिक्रमण और ई-रिक्शों की धमा-चौकड़ी शामिल हैं। दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने से मार्ग संकरा हो गया है, जबकि ई-रिक्शा चालक बिना नियमों के फर्राटेदार दौड़ लगाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी दोपहर के समय होती है, जब स्कूलों की छुट्टी के बाद स्कूली वाहन सड़क पर...